Alakh Pandey Net Worth: अलख पांडे एक ऐसा नाम जो स्टूडेंट के लिए वह केवल नाम नहीं एक इमोशन है | अलख पांडे केवल एक टीचर नहीं वह एक स्टूडेंट के लिए कुछ भी करने वाले सेवक के रूप में भी पहचाने जाते हैं |
एक गरीब घर का लड़का जो कभी पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे एक ऐसा लड़का जो जॉब करके महीने के केवल ₹5000 कमाता था वह कैसे भारत के सबसे बड़ा एड-टेक कंपनी कैसे बनाया आज की इस आर्टिकल में हम केवल अलख पांडे के केवल सफलता के बारे में नहीं बताएंगे आज हम अलख पांडे सर ने इतना बड़ा अपना साम्राज्य कैसे स्थापित की उसके बारे में भी बात करेंगे |
अलख पांडे के संघर्ष की कहानी
Alakh Pandey उर्फ Physics Wallah की कहानी एक ऐसा कहानी है जिसमें उतार चलाओ दोनों है शायद अगर Alakh Pandey के जीवन में कठिनाई न आती तो शायद अभी Physics Wallah नहीं होता |
Alakh Pandey के घर में कौन-कौन हैं?
- पिता: श्री Satish Pandey
- माता: श्रीमती Rajat Pandey (गृहिणी)
- बहन: उनकी एक बहन हैं जिनका नाम Aditi Pandey है। वे एक शिक्षक (teacher) हैं
Alakh Sir पिताजी पहले एक प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते थे उसे कारण बस उन्होंने उसे जब को छोड़ दी उसके बाद वह बेरोजगार हो गए बेरोजगार होने के बाद घर की स्थिति भी अच्छी नहीं थी उसके कारण अलख पांडे ने बच्चों को ट्यूशन देना स्टार्ट किया अपने पढ़ाई का खर्च वह खुद ट्यूशन पढ़कर मैनेज करने लगे |
Alakh sir का बचपन प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में बीता दसवीं तक उन्होंने इलाहाबाद में ही पढ़ाई की Alakh sir की एक बात हम सभी को सीखनी चाहिए जीवन में जितनी भी कठिनाई आए उसे कठिनाई को चैलेंज के रूप में लेकर उसे कठिनाई से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए जो Alakh Sir ने बखूबी किया है |
Alakh Pandey Biography: एक शिक्षक से Tech यूनिकॉर्न तक का सफर
- Name : Alakh Pandey
- Nickname: Physics Wallah
- Date Of Birth : 2 अक्टूबर 1991
- जन्म स्थान: प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश, भारत
Alakh Pandey शिक्षा (Education):
स्कूलिंग: बिशप जॉनसन स्कूल, प्रयागराज
इंजीनियरिंग: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU), कानपुर से B.Tech (Mechanical Engineering)
पढ़ाई के दौरान परिवार के आर्थिक अवस्था अच्छा न होने के कारण अलख पांडे सर ने दूसरे बच्चे को पढ़ना भी शुरू कर दिया था पढ़ाई में तेज होने के कारण उनके पढ़ने के तरीके से बच्चे बहुत ही प्रभावित होते थे |
Alakh Pandey करियर की शुरुआत:
Alakh सर जब बच्चों को ट्यूशन देते थे उनके पर आने के तरीके सरलता को देखकर बच्चे लोग उनसे बहुत ही फ्रेंडली रहते थे एक बच्चे ने उनको एक आईडिया दिया कि वह अपने क्लासेस का वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालें जिससे और भी बच्चे पढ़ सकते हैं |
यूट्यूब में डालने का आईडिया इसलिए था कि बाद में जाकर वह बच्चे उसको देखकर रिवीजन कर पाए इसलिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल 2014 में YouTube पर Physics Wallah चैनल शुरू किया था |
शुरुआत में पैसे ना होने के कारण उन्होंने अपने सैमसंग गैलेक्सी से वीडियो रिकॉर्ड करते थे और व्हाइट बोर्ड में पढ़ते थे जिसके कारण क्वालिटी अच्छा न होने के कारण कभी-कभी बच्चों को कुछ शब्द ब्लू दिखता था उसके कारण से बहुत दिक्कतें भी देखने को मिली | इसी तरह करते-करते स्टेप बाय स्टेप अलग सर ने अपने आप को इंप्रूव करते गए
युटुब में अच्छा रिस्पांस आने के कारण उन्होंने 2014 से लेकर 2020 तक यूट्यूब में पढ़ाया उसके बाद इसको बड़ा करने के लिए उन्होंने 2020 में अपना एप्लीकेशन लॉन्च किया जिसका नाम उन्होंने रखा Physics Wallah
2020 में जब Physics Wallah ऐप लॉन्च हुआ उसे टाइम App पर NEET, JEE, NDA, SSC आदि परीक्षाओं के लिए कम कीमत में कोर्सेज लेकर आए थे |
₹100000 से लेकर ₹200000 जिस कोर्स का प्राइस होता था उन्होंने केवल ₹4000 में ही लेकर आ गए थे इसी कारण से यह वैल्युएबल अफॉर्डेबल होने के कारण भारत में बहुत ही पॉपुलर हुआ और 2025 में PW अन्य की Physics Wallah वैल्यूएशन ₹30,828 crore हे |
Alakh Pandey Net Worth In 2025
इंडिया टुडे और dnaindia के अनुसार Alakh Pandey Net Worth पूरे ₹4,500 करोड़ की संपत्ति के साथ ‘Youngest Billionaires’ सूची में स्थान प्राप्त किया
- Alakh Pandey Net Worth ₹4,500
निष्कर्ष –
Alakh Pandey उर्फ़ फिजिक्स वाला जीवन एक बात सीखने को मिलती है कि संघर्ष जीवन का असली मूल मंत्र है अगर आप संघर्ष करते हैं तो एक न एक दिन आप सफल जरूर होंगे |
सबसे भरोसेमंद और लगातार समर्थित आंकड़ा यह है कि Alakh Pandey की कुल संपत्ति ₹4,500 करोड़ (लगभग $540 मिलियन) है। यह इकोनॉमिक टाइम्स, India Today, Aaj Tak जैसे प्रतिष्ठित स्रोतों द्वारा समर्थित है